बॉयफ्रेंड के साथ फिल्म देखने गयी थी स्कूली छात्रा, गार्ड ने बनाया पर्सनल मोमेंट का वीडियो और फिर…
जानकारी के अनुसार बंजारी नगर रावांभाठा निवासी चंद्रशेखर देवांगन (20) बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। कॉलेज जाने के लिए उसे दोपहिया वाहन की जरूरत थी। 23 जुलाई को ओएलएक्स में पुरानी स्कूटी बेचने का एड देखकर चंद्रशेखर ने दिए गए नंबर पर फ़ोन किया।युवक की गुटखा खाने से मौत लेकिन बिमारी नहीं है वजह, पढ़ें हैरतअंगेज खबर
उसने उसे दुबारा फ़ोन कर कहा की स्कूटी वो किसी अन्य व्यक्ति के साथ भेज रहा है। जो उसका आधार कार्ड देखकर उसे स्कूटी दे देगा। जिसके लिए उसे अपना आधार कार्ड वाट्सअप करना पड़ेगा। चंद्रशेखर ने झांसे में आकर बिना वाहन देखे खाते में 20 हजार रुपये जमा कर दिया। लेकिन इसके बाद भी नकली आर्मी मैंन ने उसे स्कूटी नहीं भेजी। पूछने पर कहा कि आप का पैसा पेंडिंग में चला गया है, इसलिए दोबारा 19 हजार 980 भेजना पड़ेगा।Chhattisgarh Education : छाता लेकर क्लास में बैठने को मजबूर है छात्र
ठग ने विश्वास दिलाया कि एयरपोर्ट का यह नियम है। फिर उसने पहले भेजे गए 20 हजार रुपये को नगद लौटाने को कहा। चंद्रशेखर ने परिचित से कर्ज लेकर 20 हजार रुपये पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया। जब तीसरी बार ठग ने फिर से पैसा जमा करने को कहा तब चंद्रशेखर को शंका हुई। एयरपोर्ट जाकर पता किया तो रामजी साहू नाम का कोई भी आर्मी अफसर तैनात नहीं मिला। इससे पहले भी बिलासपुर में एक व्यक्ति से ठीक इसी तरह OLX पर ही एक आर्मी मैंने ने लगभग 90 हजार रुपये ठग लिए थे।