मजदूर का सिर फोडऩेे वाले सचिव को सीईओ ने हटाया, लोगों का आक्रोश नहीं हुआ कम
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी की राशि मांगने पर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा कथित मारपीट करने और उसका सिर फोडऩे का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी ने सचिव निर्मल कुमार देशमुख को तत्काल तुहामेटा से हटाकार ग्राम पंचायत शोभा में पदस्थ किया है।
मजदूर का सिर फोडऩेे वाले सचिव को सीईओ ने हटाया, लोगों का आक्रोश नहीं हुआ कम
मैनपुर . तहसील मुख्यालय मैनपुर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी की राशि मांगने पर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा कथित मारपीट करने और उसका सिर फोडऩे का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी ने सचिव निर्मल कुमार देशमुख को तत्काल तुहामेटा से हटाकार ग्राम पंचायत शोभा में पदस्थ किया है। इस मामले की खबर 25 नवम्बर को प्रकाशित होने के बाद उसी दिन सचिव को हटा दिया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत तुहामेटा के कमार जनजातियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में मंगलवार को मैनपुर, तुहामेटा सहित विकासखंड क्षेत्रभर के कमार जनजाति के ग्रामीण जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर प्रभात मलिक व जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव को ज्ञापन सौंपकर सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित करने के साथ ही एसटीएसी मामले के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है। इस मामले को लेकर देर शाम को कमार जनजाति के ग्रामीण विशेष थाना अपराध दर्ज कराने पहुंचे हुए थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार, भुंजिया अभिकरण के अध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सफीक खान, आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा प्रमुख सियाराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीन सोरी, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र धु्रव, पीडि़त सोमारू राम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के ग्रामीण उपस्थित थे।
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता आए सामने
ग्राम पंचायत तुहामेटा में 23 नवम्बर को विशेष पिछडी जनजाति कमार ग्रामीण सेामारू राम से सचिव निर्मल देशमुख ने मजदूरी राशि देने के बजाय मारपीट की थी। इस मामले को लेकर 28 नवम्बर सोमवार को कमार जनजाति के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में रैली निकालकर जनपद पंचायत व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा था। साथ ही कल देर रात तक कमार जनजाति के ग्रामीणों की इस मामले में बैठक हुई। मंगलवार को बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार के नेतृत्व में गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले से जिलाधीश को अवगत कराया। इस मामले में अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जोगी जनता दल व भाजपा के भी नेता सामने आ गए हैं।
Hindi News / Raipur / मजदूर का सिर फोडऩेे वाले सचिव को सीईओ ने हटाया, लोगों का आक्रोश नहीं हुआ कम