इसके बाद तड़के अलग-अलग थानों के 100 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने बीएसयूपी आवास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि (Raipur Hindi News) स्थानों में छापा मारा। इस दौरान 13 बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा गया। इनमें स्थायी वारंटियों के अलावा कफ सिरप, शराब तस्कर भी शामिल हैं।
यहां पड़ा छापा पुलिस टीमों ने तेलीबांधा, पंडरी, खम्हारडीह, विधानसभा, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, गंज, न्यू राजेंद्र नगर, आजादचौक, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बीएसयूपी कालोनियों सहित रेलवे स्टेशन और बसस्टैंड में कार्रवाई की।
दी चेतावनी बीएसयूपी आवासों में बिना सूचना के रहने वाले किराएदारों को सत्यापन कराने कहा गया। इसके अलावा संदिग्ध रूप से बाहर से आकर ठहरने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। किसी से चाकू,तो किसी से अवैध शराब जब्त
अभियान के दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों से चाकू, 7 के पास अवैध शराब, 4 आरोपियों सेे गांजा, 2 आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली कफ (CG Hindi News) सिरप बरामद हुआ है। 92 गुंडे-बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा 8 वारंटियों को पकड़ा गया।