रायपुर

सभी जिलों में लगाई जाएगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने किया 11 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. 11 फुट ऊंची एवं 1200 किलो वजन की इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार पद्मश्री जे.एम. नेल्सन द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम ने एलान किया कि अब हर जिले मुख्यालय में इस तरह की प्रतिमा लगाई जाएगी.

रायपुरNov 02, 2022 / 11:25 am

CG Desk

सभी जिलों में लगाई जाएगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने किया 11 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार की शाम कलेक्टोरेट चौक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमा स्थापित की गई है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पारंपरिक त्योहारों, खेलों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की ये 11 फुट ऊंची एवं 1200 किलो वजन की इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण देश के ख्यातिलब्ध मूर्तिकार भिलाई निवासी पद्मश्री जे.एम. नेल्सन द्वारा केवल एक माह के भीतर किया गया है. इस प्रतिमा स्थल का संरचनात्मक स्वरूप रायपुर के ऑर्किटेक्ट मनीष पिल्लेवार ने तैयार किया है. इस प्रतिमा का निर्माण जिला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम रायपुर द्वारा कराया गया है.

Hindi News / Raipur / सभी जिलों में लगाई जाएगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने किया 11 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.