यह भी पढ़ें: CG Vyapam: व्यापमं ने 2025 भर्ती व व्यावसायिक परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, लेकिन न तो नोटिफिकेशन की तिथि और न ही आवेदन करने की तिथि अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से व्यक्तिगत प्रवेश पत्र आयोग के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 33 जिला मुयालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर 9 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। वहीं, दूसरा पेपर 9 फरवरी को ही दोपहर 3 से 5 बजे तक लिया जाएगा।