रायपुर@पं. रविशंकर शुक्ल विवि के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में राज्य स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला (कुलपति पं. रविशंकर विश्वविद्यालय) , डॉ. नरेश दीवान (प्रेक्षक वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी) , प्रो. रीता वेणुगोपाल (खेल संचालक पं.रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर) , प्रो.राजीव चौधरी (छात्र अधिष्ठाता कल्याण) , प्रो. सी डी आगाशे (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला) की उपस्थिति मे प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
2/5
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उद्बोधन देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी को खेल को संपूर्ण खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों की तरह नहीं बल्कि एक मित्र की तरह खेलना चाहिए।
3/5
प्रो. रीता वेणुगोपाल ने प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए अनुशासन व खेल भावना जरूरी है।
4/5
इस प्रतियोगिता में कुल 10 सेक्टर - दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, जगदलपुर, जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव और रायगढ़ के कुल 120 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोरबा सेक्टर और बिलासपुर सेक्टर के मध्य खेला गया जिसमें कोरबा 32 और बिलासपुर 22 अंक अर्जित किया ,इस प्रकार 10 अंकों के साथ कोरबा सेक्टर विजय रहे ।
5/5
राज्य स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में कोरबा सेक्टर विजेता रही और बिलासपुर सेक्टर उपविजेता रही।