State A ODI Trophy: छत्तीसगढ़ की कसी गेंदबाजी
कोलकाता के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसके बल्लेबाज छत्तीसगढ़ की कसी गेंदबाजी के सामने खुलकर नहीं खेल सके और महाराष्ट्र की पूरी पारी 41.1 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज वासुदेव बरेथ ने 4 और प्रशांत साई पैकरा ने 3 विकेट लिए। वरुण सिंह भुई को दो सफलता मिली। यह भी पढ़ें