रायपुर

State A ODI Trophy: छत्तीसगढ़ टीम की धमाकेदार जीत, महाराष्ट्र को हरा पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

State A ODI Trophy: बीसीसीआई अंडर-23 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की ने धमाकेदार जीत दर्ज कर नए साल में अच्छी शुरुआत की है। टीम ने महाराष्ट्र को हरा कर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है..

रायपुरJan 02, 2025 / 02:58 pm

चंदू निर्मलकर

Under-23 State A ODI Trophy: बीसीसीआई अंडर-23 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी में बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र को 6 विकेट से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

State A ODI Trophy: छत्तीसगढ़ की कसी गेंदबाजी

कोलकाता के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसके बल्लेबाज छत्तीसगढ़ की कसी गेंदबाजी के सामने खुलकर नहीं खेल सके और महाराष्ट्र की पूरी पारी 41.1 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज वासुदेव बरेथ ने 4 और प्रशांत साई पैकरा ने 3 विकेट लिए। वरुण सिंह भुई को दो सफलता मिली।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से करवाएं ऑनलाइन पंजीयन, मिलेगा बड़ा मौका

छत्तीसगढ़ को 29.4 ओवर में मिली जीत

146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ ने मात्र 29.4 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 149 रन बना लिए और आसान जीत हासिल कर ली। 6 विकेट की जीत के साथ छत्तीसगढ़ ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आयुष पांडे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। अब क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को गुजरात की चुनौती का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Raipur / State A ODI Trophy: छत्तीसगढ़ टीम की धमाकेदार जीत, महाराष्ट्र को हरा पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.