CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए Details
Startup In Chhattisgarh: प्रत्येक विषय में 3-3 विशेषज्ञ नियुक्त
आइडियाज के स्क्र्रुनी के लिए 15 विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जिसमें 4 रविवि के प्रोफेसर हैं। शेष आईआईएम, आईआईटी और एनआईटी जैसे बड़े संस्थानों और बड़े एनजीओ, अकादमिक से जुड़े नामचीन लोग शामिल हैं। ये विशेषज्ञ दूसरे चरण में पहले 10 स्टार्टअप का चयन करेंगे। इन आइडियाज को रविवि पहले इनोवेटिव व रिसर्च फार्मेट में लाने के लिए 10-10 हजार की मदद प्रदान करेगा। फिर 10 आइडियाज का रिव्यू किया जाएगा और 5 सेलेक्ट आइडिया को तीसरे चरण में स्टार्टअप शुरू करने के लिए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद विवि की ओर से प्रदान किया जाएगा।ये भी आइडियाथॉन में ले सकते हैं हिस्सा
आइडियाथॉन में छात्रों के अलावा पासआउट छात्र, शिक्षक, कर्मचारी के बच्चें भी हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर कविता ठाकुर ने बताया कि आइडियाथॉन-2024 के अंतर्गत पहला कार्यक्रम हो चुका है। अब विवि की ओर से प्रत्येक वर्ष आइडियाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग और स्टार्टअप शुरू करने के लिए आइडिया मंगाए जाएंगे।PRSU News: इन विषयों में मिले इतने आइडिया
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट – 3एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – 2
ऑटोमोशन, इनोवेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमैंट – 5
रेनेवबेल एनर्जी टेक्नोलॉजी – 6
वाटर रिसोर्स टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – 1
इनवारमेंटल टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनबिलिटी – 1
हेल्थ केयर एंड ईलडली केयर – 6
आउट ऑफ बॉक्स (दूसरे विषय) – 18