रायपुर

CG Road Accident: तेज रफ्तार बस ने खड़ी माजदा को मारी टक्कर, यात्रियों में मची हड़कंप

CG Road Accident: घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

रायपुरNov 19, 2024 / 11:08 am

Love Sonkar

CG Road Accident

CG Road Accident: तेज रफ्तार बस ने सोमवार सुबह खड़ी माजदा को टक्कर मार दी। यह हादसा रायपुर-बिलासपुर रोड पर सिमगा से 5 किमी दूर बनसांकरा गांव ओवरब्रिज पर सुबह 5.30 बजे हुआ।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: खून की प्यासी हुई बस्तर की सड़क, 15 दिन में 15 लोगों की मौत, कई घायल

अंबिकापुर की ओर जा रही बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी माजदा को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में माजदा के चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं।
वहीं बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर एक तरफ की स्ट्रीट लाइट हमेशा बंद रहती है, जिससे रात के समय या कोहरे में वाहन चालकों को दृश्यता में समस्या होती है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह मार्ग हमेशा दुर्घटनाओं का शिकार होता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: तेज रफ्तार बस ने खड़ी माजदा को मारी टक्कर, यात्रियों में मची हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.