रायपुर

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जून तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल्स

– स्पेशल ट्रेनों को अब जून-जुलाई तक चलाने का आदेश जारी- यात्रियों को डेढ़ गुना अधिक किराया देकर करना होगा सफर

रायपुरMar 17, 2021 / 06:57 pm

Ashish Gupta

India Railway

रायपुर. जिन स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तिथि अप्रैल तक तय थी, उसे अब जून-जुलाई तक चलाने का आदेश जारी किया है। ऐसी छह जोड़ी स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है, जो रायपुर जंक्शन से होकर चल रही थीं। यानि कि यात्रियों को इन ट्रेनों में स्पेशल चार्ज के रूप में डेढ़ गुना अधिक किराया देकर ही सफर करना होगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए नक्सली तैयार, प्रेस नोट जारी कर रखी ये तीन शर्तें

शर्त वही है कि बिना कन्फर्म टिकट यात्रियों को न तो स्टेशन में प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही ट्रेनों में सफर। गर्मी के दिनों में शादी-विवाह और पीक यात्री सीजन के कारण एक-एक कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनने से इनकार नहीं किया जा सकता है। वेटिंग सूची होली के समय की 100 से 150 तक पहुंच रही हैं सारनाथ, साउथ बिहार, अमरकंटक और मुंबई मेल व हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल जैसी ट्रेनों में। यानी कि एसी और स्लीपर कोच में नो कन्फर्म टिकट की स्थिति है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में ये इलाके बने कोरोना के नए हॉटस्पॉट, 10 दिनों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

इन ट्रेनें के परिचालन का विस्तार
लोकमान्य तिलक टर्मिनल और हावड़ा के बीच चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन 02101-02102 का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है। पहले इस ट्रेन की तिथि 1 अप्रैल तय की गई थी। इसी तरह भुवनेश्वर-कुर्ला सप्ताह में दो दिन 1 अप्रैल तक थी, जिसे 29 जून तक, कुर्ला-भुवनेश्वर 3 अप्रैल तक थी, जिसे 27 जून तक, पूरी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल अप-डाउन 6 अप्रैल तक थी, जिसे 29 जून तक, पुरी-कुर्ला अप-डाउन 8 अप्रैल तक थी, जिसे 1 जुलाई तक, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल अप-डाउन 3 अप्रैल तक थी, जिसे 2 जुलाई तक किया। विशाखापट्टनम-कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल अप-डाउन 6 अप्रैल तक थी, जिसे 30 जून तक किया और पुरी-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन अप-डाउन 4 मई की जगह अब 3 जुलाई तक स्पेशल के रूप में परिचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 62 दिन बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट: 8 की मौत, इतने आए पॉजिटिव

पोरबंदर-सांतरागाछी साप्ताहिक
रेलवे के अनुसार यात्रियों की मांग को देखते हुए 4 अप्रैल से गाड़ी संख्या 09093-09094 पोरबंदर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल चलाई जाएगी, जो आगामी आदेश तक चलेगी। इसमें 23 कोच होंगे।

Hindi News / Raipur / रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जून तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.