राज्यपाल के अभिभाषण से होगी विशेष सत्र की शुरुआत
इसके बाद अब विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षक समयावधि में दस साल की वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन किया जाएगा। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तृत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष पहले ही सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर चुका है। वहीं सत्र में सीएए और एनआरसी का मुद्दा उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।