scriptSC-ST आरक्षण की समयावधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आज | Special session of Chhattisgarh legislative assembly today | Patrika News
रायपुर

SC-ST आरक्षण की समयावधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आज

छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र गुरुवार को होगा। इसमें केंद्र अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण संशोधन विधेयक और राज्यपाल के अभिभाषणा को मंजूरी दी गई।

रायपुरJan 16, 2020 / 10:31 am

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र गुरुवार को होगा। सत्र में रखे जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में केंद्र अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण संशोधन विधेयक और राज्यपाल के अभिभाषणा को मंजूरी दी गई।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी विशेष सत्र की शुरुआत

इसके बाद अब विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षक समयावधि में दस साल की वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन किया जाएगा।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तृत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष पहले ही सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर चुका है। वहीं सत्र में सीएए और एनआरसी का मुद्दा उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Raipur / SC-ST आरक्षण की समयावधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आज

ट्रेंडिंग वीडियो