गौरतलब है की लगातार बढ़ते सायबर अपराध को देखते हुए रायपुर पुलिस सुनो रायपुर अभियान चला रही है। राजधानी पुलिस सुनो रायपुर अभियान के तहत लोगों को साइबर स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। रायपुर साइबर सेल द्वारा 15 अगस्त से 21 अगस्त तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से जारी इस अभियान के तहत अब तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलाकर करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए जा चुके हैं। 15 अगस्त को अभियान की शुरुआत के साथ ही 10 हजार लोगों को साइबर स्मार्ट बनाया गया, वहीं 16 अगस्त को 23 हजार और 17 अगस्त को 26 हजार से ज्यादा लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया गया।
स्कूल-कॉलेज से लेकर अस्पतालों तक पहुंची टीम
ऑनलाइन पैमेंट्स और ई-कॉमर्स के बढ़ते दौर में लोगों का साइबर स्मार्ट होना बेहद जरूरी है। कई बार लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां देते हैं। राजधानी रायपुर में लोग साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच सके, इसलिए साइबर सेल लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज, कंपनियों, फैक्ट्रीज और अस्पतालों, ग्राम पंचायतों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर चौपाल का आयोजन कर रही है, जहां बड़ी संख्या में लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज में जाकर वालेंटियर्स छात्र-छात्राओं को ठगों से सतर्क रहने के गुर सिखा रहे हैं। साथ ही, साइबर एक्सपर्ट भी समय-समय पर कार्यशाला से जुड़कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। साइबर सेल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर लाइव सेशन के जरिए भी साइबर एक्सपर्ट लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देकर बचने के तरीके बता रहे हैं।
साइबर चौपाल से लेकर डोर-टू-डोर अभियान तक
सुनो रायपुर अभियान के तहत साइबर सेल की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन कर रही है। रोचक वीडियो संदेश, कार्यशाला, चौपाल और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। अभियान के तहत कल जिले के करीब 31 क्षेत्रों में टीम पहुंची और 26,281 लोगों को साइबर सुरक्षा से अवगत कराया।इस दौरान मंहत कॉलेज गांधी चैक, मेकाहारा ऑडिटोरियम, चैंबर कार्यालय, शहीद स्मारक भवन, मरीन ड्राइव तेलीबांधा, भारत माता स्कूल आमानाका, कौशल विकास केंद्र, ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध, रावतपुरा यूनिवर्सिटी, खमतराई बाजार, हीराग्रुप फैक्ट्री भनपुरी, रामसखा कॉलेज, नवोदय विद्यालय समेत कई स्थानों पर टीम पहुंची और छात्र-छात्राओं, महिलाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों समेत आम लोगों को जागरूक किया गया।
ऐसे करें साइबर ठगी की शिकायत
रायपुर साइबर सेल ने साइबर ठगी का शिकार होने पर शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। साइबर सेल के व्हाट्सएप नंबर 07714247109 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या फिर वेबसाइट पर ठगी के शिकार व्यक्ति शिकायत कर सकते हैं।
ग्रामीण इलाके में भी पहुंची टीम
सुनो रायपुर अभियान के तहत लोगों को साइबर एक्सपर्ट बनाने के लिए गुरुवार को साइबर सेल की टीम जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के 31 थानों के लगभग 76 जगहों पर पहुंची और यहां साइबर चौपाल और कार्यशाला का आयोजन किया गया। टीम देवेन्द्र नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक,) एलआईसी ऑफिस, सिविल लाईन क्षेत्र के मून लाईट हाईस्कूल गोरखा कालोनी, सतकंवर राम हाईस्कूल कटोरा तालाब, पंडरी क्षेत्र के सेन्टमैरी इंग्लिश मिडियम स्कूल कांपा लोधीपारा, साकेत विद्यालय दलदल सिवनी, ओमशांति निकेतन दलदल सिवनी, कूल होम्स आवासीय परिसर दलदल सिवनी, मोवा मस्जिद, खम्हारडीह क्षेत्र के बीटीआई ग्राउण्ड, बीएसएन ऑफिस और कचना मार्केट समेत कई जगहों पर पहुंची और लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए।