
Congress' 85th plenary session : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (85th Congress Convention 2023) के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को शॉल ओढ़ाते दिख रहे हैं। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने राहुल गांधी और सोनिया गांधी रायपुर पहुंचे। जिसके बाद दोनों विषय समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक में सोनिया गांधी को ठंड का एहसास हुआ तो राहुल गांधी उठकर अपनी मां को शॉल ओढ़ाई। कांग्रेस ने भी इस फोटो को अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है। लोग इस तस्वीर को ट्वीट कर रहे हैं और शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंचीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आज सुबह प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट में ढोल नगाड़े के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए एयरपोर्ट पर 20 टन गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए। साथ ही उनके ऊपर भी फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया अधिवेशन को आज मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी संबोधित करेंगे।
Published on:
25 Feb 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
