अभनपुर में चोरी की शिकायत से नाराज बदमाशों ने मोहल्ले में घुसकर एक युवक को चाकू मार दिया। खम्हारडीह में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने (Raipur Crime News) अपनी सास को चाकू मार दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 39 हजार शिशुओं की मौत मामलें राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से 7 दिन में मांगा जवाब
नाबालिग ने मारा चाकू पहली घटना 14-15 अगस्त की रात पुरानीबस्ती इलाके में हुई। गिरीश यादव अपने दोस्तों के साथ कंकाली तालाब के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान औकात की बात को लेकर एक नाबालिग से उसका विवाद हो गया। नाराज नाबालिग ने चाकू निकालकर उसके पसली में घोंप दिया। इसके बाद भाग निकला। घायल गिरीश को उसके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें
CG PSC Result 2022 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया मेंस के परिणाम, 625 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन..
सास पर हमले का आरोपी हिरासत में खम्हारडीह इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया। पी गणेश राव अपनी सास यशोदा राव के घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी अरुणा राव के बारे में पूछा। सास ने उसके बारे में अनभिज्ञता जताई। इससे गणेश नाराज हो गया। उसने चाकू निकाला (CG Hindi News) और अपनी सास पर हमला कर दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मोहल्ले में घुसकर मारा चाकू अभनपुर में 15 अगस्त की रात करीब 9 बजे सरकारी अस्पताल के पीछे भगत सिंह चौक वार्ड-7 में यशवंत साहू उर्फ सोनू अपने साथियों शैलेंद्र साहू, समीर टंडन, कुणाल तिवारी, नमन भारत उर्फ हनी, भोला गिलहरे, नंदू साहू, दिलीप साहू, शैलेन्द्र मसीह उर्फ बाबा चाकू और हॉकी स्टीक, डंडा लेकर पहुंचे। यशवंत मोहल्ले वालों को गली देते हुए चोरी की शिकायत करने वाले को बुला रहे थे। इस दौरान पुरुषोत्तम साहू उर्फ राजा उन्हें समझाने लगा।
इससे नाराज यशवंत और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। पेट में चाकू मार दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद भी उस पर हमला करते रहे। बाद में सभी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित अन्य (CG Crime News) धाराओं में अपराध दर्ज किया है। मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं।