वर्तमान में शहर के लाखेनगर, आमापारा, सदर बाजार, मोतीबाग, रामसागर, छोटापारा में केबल अंडरग्राउंड व अमृत मिशन का पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते सड़कों की खुदाई की है, जिसके चलते वाहन चालक परेशान रहते हैं। कई बार वाहन गड्ढों में घंटों फंस जाते हैं, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। वहीं शहर की कई गलियों व कॉलोनियों में डामरीकरण के बाद फिर से खुदाई की गई है।
लोगों ने किया यह कॉमेंट ये दक्षिण क्षेत्र का फोटो है चंद्रमा का, यहां बेमेतरा ठेकेदार को समर्पित है।
ऐसा ही हाल पूरे क्षेत्रों का है, चाहे रोड हो, चाहे गली, सड़क में दारू की सीसी, डिस्पोजल, की भरमार।
ऐसा ही सड़कों का भरोसा है। मैं तो सोच रही थी चंद्रमा में भी कार चल रही है।
चांद्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई। वो क्या है ना नीचे से धरती कैसे दिखती है वो पता नहीं इसलिए चंद्रमा में जाकर यहां के रोड सड़क की फोटो खींची है।
30 सितंबर तक गड्ढा मुक्त सड़कें 17 अगस्त की सामान्य सभा में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी सड़कों का डामरीकरण होगा। विकास कार्य होगा तो कुछ तो परेशानी जरुर उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, आने वाले समय में लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा। बिजली के फैले तारों के जाल से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी।