scriptजंगल सफारी में बनेगा सर्प उद्यान | Snake garden to be built in jungle safari | Patrika News
रायपुर

जंगल सफारी में बनेगा सर्प उद्यान

केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण से मिली अनुमति

रायपुरMar 16, 2020 / 12:56 am

VIKAS MISHRA

जंगल सफारी में बनेगा सर्प उद्यान

जंगल सफारी में बनेगा सर्प उद्यान

बंगाल टाइगर, शेर, भालू, चीतल, काला हिरण, नीलगाय, कोट्री, सांभर, मगरमच्छ और दरियाईघोड़ा को पर्यटक देखते सकते है। सफारी वन्य प्राणियों को कम समय में पैदल चलकर देख सके इसलिए जंगल सफारी परिसर के अंदर ही प्रबंधन नंदनवन मिनी जू को भी शिफ्ट कर दिया है।
जंगल सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एम.मर्सीबेला का कहना है कि जंगल सफारी में सर्प उद्यान का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण से अनुमति मिल चुकी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / जंगल सफारी में बनेगा सर्प उद्यान

ट्रेंडिंग वीडियो