पुलिस के मुताबिक टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल मल्टीस्टार के रूम नंबर 101 में पंजाब के निशान सिंह और धमेंद्र सिंह उर्फ साबी ठहरे थे। कुछ दिनों से दोनों के पास संदिग्ध लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। इसकी सूचना (cg crime) पर पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारकर दोनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान निशान सिंह की जेब से गोल आकार वाला चार्जर मिला। संदेह में पुलिस ने उसकी जांच की, तो चार्जर का अगला हिस्सा बाहर निकल गया।
उसके भीतर एक छोटी सी पॉलीथिन में हेरोइन (चिट्टा) मिला। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल और नकद 5000 रुपए भी मिले। इसी तरह धर्मेंद्र की जेब से भी हेरोइन बरामद हुई। दोनों की जेब से कुल 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
CG Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस दल, शुरू होगा मेरा पहला वोट कका को… अभियान
बड़े नेटवर्क से जुड़ा है आरोपी आरोपी निशान जिस ढंग से हेरोइन की तस्करी और बिक्री कर रहा था, उससे आशंका है कि वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। मोबाइल (raipur crime news) की बैटरी के भीतर मादक पदार्थ रखना और होटल में ठहर कर बेचना, ये आमतौर पर बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़े लोग करते हैं। होटलों में सक्रिय हैं ड्रग्स माफिया इससे पहले शांति नगर स्थित एक होटल में भोपाल के दो इंजीनियर सहित तीन युवकों से चरस बरामद हुई थी। तेलीबांधा इलाके के होटल कोर्टयार्ड के पास से दो युवक ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए थे। तेलीबांधा के ही एक युवक के पास मैक्सिको से रजिस्टर्ड पार्सल के जरिए ड्रग्स पहुंची थी।