scriptछत्तीसगढ़ सरकार का दिया मोबाइल अचानक धमाके के साथ फटा, बाल-बाल बची जान | SKY Mobile phone blasted distributed by Chhattisgarh state government | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार का दिया मोबाइल अचानक धमाके के साथ फटा, बाल-बाल बची जान

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत बांटे गए मोबाइल में विस्फोट हो गया। हालांकि मोबाइल विस्फोट के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

रायपुरAug 17, 2018 / 11:40 am

Ashish Gupta

mobile blast

छत्तीसगढ़ सरकार का दिया मोबाइल अचानक धमाके के साथ फटा, बाल-बाल बची जान

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत बांटे गए मोबाइल में विस्फोट हो गया। हालांकि मोबाइल विस्फोट के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मोबाइल में विस्फोट की यह घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हुई है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले की महिला जूम रसखान को यह मोबाइल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मोबाइल तिहार योजना के तहत दिया था। खबरों के अनुसार महिला के घर में कूलर पर यह मोबाइल रखा था, तभी अचानक धमाके के साथ मोबाइल में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि पास में ही बच्चे खेल रहे थे, गनीमत रही कि मोबाइल विस्फोट के दौरान किसी के जनहानि की खबर नहीं है।
इस खबर के सामने आने के बाद इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए संचार क्रांति योजना के तहत 500 करोड़ रुपए के घोटाले का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के द्वारा कही गई बातें आज सच साबित हुई।
उन्होंने कहा था कि स्काई योजना में जो मोबाइल बटी है वह बहुत ही निम्न स्तर की है और इस योजना में तकरीबन 500 करोड़ रुपए का घोटाला भी किया गया है। आज इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जांजगीर जिले की एक महिला जूम रसखान का मोबाइल आज उनके घर में रखे-रखे ही फट गया। जिस समय मोबाइल में धमाका हुआ उस समय वहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे लेकिन उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्काई के तहत सरकार द्वारा बांटे गए मोबाइल के फटने की खबर आई थी, पर जांजगीर की इस महिला ने साहस दिखाकर सच्चाई सबके सामने ला दिया। विकास ने कहा कि घटिया किस्म की मोबाइल बांट कर वाहवाही लूटने वाली रमन सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए और इस योजना से जुड़ी कंपनियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ सरकार ने संचार क्रांति योजना के तहत 55 लाख परिवारों को स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य रखा है। दो चरणों में इस योजना के तहत 55 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए 12 सौ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ सरकार का दिया मोबाइल अचानक धमाके के साथ फटा, बाल-बाल बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो