रायपुर

छत्तीसगढ़ : मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने व्यापारियों से इस समस्या के निदान के लिए मांगे सुझाव…

सिंहदेव ने फिक्की द्वारा आयोजित सेमिनार में कहा कि GST से होने वाली समस्याएं एवं उनकी चुनौतियां से कैसे बेहतर ढंग से निपटा जा सकता है, स्वीकार्य उपाय क्या हो इन्हें सामने लाया जाना चाहिए।

रायपुरFeb 01, 2020 / 07:40 pm

bhemendra yadav

छत्तीसगढ़ : मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने व्यापारियों से इस समस्या के निदान के लिए मांगे सुझाव…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के वाणिज्यक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की स्थानीय इकाई एवं उद्यमियों से कहा है कि वह वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की समस्याओं एवं उसके निदान के तरीके के बारे में सुझाव दे, जिसे वह जीएसटी काउंसिल के समक्ष रखकर उसका हल कराने का प्रयास कर सके।
सिंहदेव ने फिक्की द्वारा आयोजित सेमिनार में कहा कि इससे होने वाली समस्याएं एवं उनकी चुनौतियां से कैसे बेहतर ढंग से निपटा जा सकता है, स्वीकार्य उपाय क्या हो इन्हें सामने लाया जाना चाहिए। कर अधिवक्ता भीष्म आहलूवालिया ने कहा कि इसमें इज ऑफ डूइंग बिजनेस को ध्यान में रखकर जो-जो सुधार कार्य करने हैं उसका हम ब्योरा देंगे, जिससे इस कार्य को करने के लिए या जीएसटी के साथ चलने के लिए जो आसान तरीके को अपनाया जा सके।
उरला इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग सहित उरला इंडस्ट्री के विभिन्न उद्योग संगठनों ने अपनी सहभागिता दी। उद्यमियों ने जहां वस्तु एवं सेवा कर के लाभ गिनाए,वहीं इसमें आने वाली चुनौतियों को बताते हुए अपनी अपनी बातें रखीं। सेमिनार में छत्तीसगढ़ के वस्तु एवं सेवाकर के प्रमिख अयुक्त बी.बी. महापात्रा, राज्य जीएसटी के. रमेश शर्मा ने अपने विचारों से उद्योगपतियों को अवगत कराया।
फिक्की छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन प्रदीप टंडन ने कहा कि इस तरह की वार्तालाप एवं चर्चा से किसी एक आईडियोलॉजी को जो व्यापारियों के लिए लाभप्रद हो उसका मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होने मंत्री सिंहदेव, जीएसटी के आला अधिकारियों एवं उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ : चिटफंड धोखाधड़ी मामले में 468 संचालक, 185 पदाधिकारी और 279 एजेंट की गिरफ्तारी, जमीन कुर्की की राशि शासकीय कोष में जमा

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ : मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने व्यापारियों से इस समस्या के निदान के लिए मांगे सुझाव…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.