सिंधी कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया, लक्ष्य है कि सिंधी समाज के सभी परिवार के सदस्य पढ़ाई में अपना नाम रोशन करें। यह उनका प्रयास है। महाराष्ट्र सिंधी अकादमी के अध्यक्ष सुखरमानी ने कहा कि सिंधी कौंसिल के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज के बच्चों के लिए यूपीएससी का ट्रेनिंग प्रोग्राम जल्द आयोजित करेंगे। उनका कुरुद धमतरी (cg news) से गहरा नाता रहा है। अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि समाज की संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली को बढ़ाने में काफी सफलता मिली है। इस काम में सिंधी कौँसिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ के नेतृत्व में कई आयोजन हुए हैं। शदाणी दरबार के सचिव उदय शदाणी ने उच्चस्तरीय शिक्षा पर जोर दिया। दरबार के प्रवक्ता नंदलाल साहित्य ने मंच संचालन व आभार व्यक्त किया।