रायपुर

SI Bharti 2024: सब इंस्पेक्टर और सूबेदार समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

SI Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

रायपुरOct 22, 2024 / 02:36 pm

Laxmi Vishwakarma

SI Bharti 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर 23 अक्टूबर से किया जा सकेगा।

SI Bharti 2024: नि:शुल्क किया जा सकेगा आवेदन फॉर्म में करेक्शन

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। इसके बाद 22 से 24 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन नि:शुल्क किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंस्पेक्टर की 278 वैकेंसी है।
इसके अलावा सुबेदार पद पर 19, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा की 11, प्लाटून कमांडर की 14, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट की 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज की 11, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर की 5 और सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम की 9 वैकेंसी है।

शैक्षिक योग्यता

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। (SI Bharti 2024) जबकि, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर और सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम पदों के लिए उम्मीदवारों को बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए।

उम्र सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट

छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली भर्तियों के लिए उम्र सीमा 21 से 28 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। इस बार उम्र सीमा में पांच साल की छूट का प्रावधान शामिल किया गया है। इसके अलावा ओबीसी, एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट अलग से मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Police Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में 5 वर्ष छूट का ऐलान

ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उम्र सीमा में छूट लंबे समय बाद भर्ती आने की वजह से दी जा रही है। इससे पहले साल 2021 में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार की भर्ती आई थी।

शारीरिक मापदंड

छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी मांगी गई है। जबकि सीना सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों का मापा जाएगा। यह बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।

फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर की दौड़ और 1500 मीटर की दौड़ होगी।

चयन प्रक्रिया

SI Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली भर्ती में चयन के लिए शारीरिक मापदंड परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू भी होगा।

Hindi News / Raipur / SI Bharti 2024: सब इंस्पेक्टर और सूबेदार समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.