scriptLawrence Bishnoi को Salman Khan की चुनौती वाले viral video के बीच गैंग के इस शूटर पर कसा शिकंजा | Shooter arrested amid Salman Khan's challenge to Lawrence Bishnoi | Patrika News
रायपुर

Lawrence Bishnoi को Salman Khan की चुनौती वाले viral video के बीच गैंग के इस शूटर पर कसा शिकंजा

Lawrence Bishnoi: सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देने वाले वायरल वीडियो के बाद से देश में खलबली मच गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ में गैंग के इस शूटर पर पुलिस ने शिकंजा कसा है..

रायपुरOct 18, 2024 / 11:32 am

चंदू निर्मलकर

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi: उद्योगपति-राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना के बाद एक बार फिर गुजराज जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। जिसके बाद अब सलमान खान पर हमले होने की आशंका जताई जा रहा है। इसे लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। दोनों के विवाद में वायरल हो रहे चुनौती भरे वीडियो के बीच छत्तीसगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर अमन साव को वीआईपी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड में भेजा है।

छत्तीसगढ़ में बढ़ी हलचल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग गैंगस्टर अमन साव पर हत्या, लूट, वसूली जैसे 50 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है। वहीं मुंबई में वारदात के बाद छत्तीसगढ़ में भी हलचल बढ़ गई। सुरक्षा को देते हुए पुलिस ने गैंगस्टर अमन साव को वीआईपी सुरक्षा के घेरे में कोर्ट में पेश किया गया। एक सवाल के जवाब में गैंगस्टर अमन साव का कहना है कि क्या करें गलती हो गई। अब उसे सुधारेंगे। उसे अपने अपराधों की फेहरिस्त को लेकर भी पछतावा नहीं है। सुनवाई के दौरान उसने अपने वकीलों से कहा कि मेरे पास रहो।
Lawrence Bishnoi
यह भी पढ़ें

लॉरेंस-बिश्नोई का करीबी अमन साव 5 दिन रिमांड पर, कड़ी सुरक्षा में लाया गया रायपुर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

कोर्ट ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। अमन को लाने के लिए रायपुर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। उसके प्रोडक्शन वारंट कई बार खारिज हो चुके थे। अमन पिछले कई साल से छत्तीसगढ़ के कारोबारियों और ठेकेदारों से वसूली कर रहा है।

30 से ज्यादा जवानों का सुरक्षा घेरा

अपराधी अमन को झारखंड और रायपुर पुलिस के 30 से ज्यादा हथियारबंद जवानों की सुरक्षा दी गई थी। उसे रविवार को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है। कोर्ट में पेश करते ही उसे पुलिस रिमांड से बचाने आठ-दस वकीलों की फौज खड़ी हो गई। उसके बचाव में झारखंड के वकील ने ऑनलाइन दलीलें पेश की। रायपुर से भी कई वकील उसे बचाने के लिए पैरवी करने लगे। हालांकि कोर्ट ने उनकी दलीलें खारिज करते हुए रिमांड पर सौंप दिया।

सलमान के वीडियो के बाद हो सकती है ये अनहोनी

सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती दी है। वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान कह रहे है कि मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठावो गे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो। सलमान के इस चुनौती के बाद फिर से अनहोनी होने का डर सता रहा है क्योंकि बिश्नोई गैंग के कई सदस्य अलग-अलग राज्यों में सक्रिय है। इनमें से अमन साव भी है। गनीमत है कि पुलिस ने उसे सही समय पर पकड़ लिया।

लॉरेंस के लिए करता है काम

अमन का गैंग झारखंड में सक्रिय है। अमन लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। बाद में दोनों गैंग में विवाद होने के बाद अलग-अलग काम करने की भी बातें सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने उसे गंज थाने मामले में रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा होगा।

इस वजह से लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान खान का नाम

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में सलमान खान सहित कुछ बड़े नाम शामिल हैं। यह मुद्दा खान के काले हिरण शिकार मामले में शामिल होने के बाद से शुरू हुआ। बिश्नोई समुदाय के लोग काले हिरण का बहुत सम्मान करते हैं। अभिनेता पर निगरानी रखने के लिए बिश्नोई ने अपने सहयोगी संपत नेहरा को भेजा था। नेहरा को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच जाने के कारण इस वर्ष अप्रैल में गोलीबारी का प्रयास भी विफल रहा।

Hindi News / Raipur / Lawrence Bishnoi को Salman Khan की चुनौती वाले viral video के बीच गैंग के इस शूटर पर कसा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो