स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडेय भी मान रहे हैं कि अचानक से मौतें बढ़ी हैं। उनका कहना है कि लोग संक्रमित हैं, मगर वे जांच नहीं करवा रहे हैं। जब तक जांच हो रही है, रिपोर्ट आ रही है और अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं तब तक देर हो जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 1,555 मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 229 मरीज रायपुर के थे। 1,773 स्वस्थ होकर घर लौटे। अब प्रदेश में 19,300 एक्टिव मरीज रह गए हैं।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,42,418
एक्टिव- 19,300
डिस्चार्ज- 2,20,177
मौतें- 2,941