जिला प्रमुख सुनील कुकरेजा ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण लम्बे समय से लंबित है और निगम प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। वर्षाकाल के दौरान ऐसी खुदाई नागरिकों एवं यातायात के लिए भयंकर मुसीबत साबित हो रही है और प्रशासन/जनप्रतिनिधि चुनाव-चुनाव खेलने में व्यस्त हैं। वही कांजी हाउस के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।
यह भी पढ़ें : CG Vyapam : स्टेनोग्राफर परीक्षा का बदला समय, अभ्यर्थियों के लिए जारी हुआ निर्देश, इस वेबसाइट पर देखें डिटेल्स.. पशुपालक निडर होकर शहर की सड़कों का उपयोग गोठान के रूप में कर रहे हैं। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, नागरिक रात्रि 8 बजे के बाद इन कुत्तों के भय से आने-जाने में परहेज करते हैं। इसके अलावा और भी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की।