महादेवघाट में हटकेश्वर भोलेनाथ को पहला न्यौता
देवांगन समाज और शिव महापुराण आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। महापुराण की कथा को सफल बनाने पहला न्यौता कार्ड महादेवघाट में हटकेश्वर भोलेनाथ को अर्पण किया। फिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रियों को आमंत्रित करने प्रतिनिधि उनके बंगले पहुंचे। कमल देवांगन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को शिव महापुराण कथा श्रवण के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में आयोजन समिति और समाज के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित किया है। उनके प्रतिनिधि के रूप में विधायक अनुज शर्मा के हाथों कार्ड देकर आग्रह किया।