Arvind Netam resigns from Congress : अरविंद नेताम दो बार मंत्री रह चुके हैं। वहीं उन पर पार्टी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था। हालांकि नोटिस का जवाब भी दिया था। फिलहाल इस्तीफा सौंप कर इन सभी बातों पर विराम लगाया है। इससे पहले आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में नेताम ने कहा था कि राजनीति का नियम हैं कि दो पार्टी में रहकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते। मैं प्रक्रिया का इंतजार कर रहा हूं। वहीं अगर चुनाव लडऩा है तो कांग्रेस पार्टी छोडऩा ही पड़ेगा। बताया कि पार्टी ने नोटिस दिया था, मैंने जवाब दे दिया है।
50 विधानसभा सीटों पर सर्व आदिवासी समाज लड़ेगी चुनाव सर्व आदिवासी समाज ने प्रदेश के 50 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम सोमवार को पत्रवार्ता में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 50 सीटों में से 30 आदिवासियों के लिए जबकि 20 अन्य के लिए चिन्हांकित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 50 सीटों में समाज चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 30 आदिवासी आरक्षित सीट है, इसमें समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। इसके अलावा 20 सामान्य सीट को चिन्हित किया गया है, जिसमें समाज के काफी संख्या में मतदाता हैं, वहां भी प्रत्याशी उतारने का प्रयास किया जा रहा हैं।