रायपुर

New Year 2023: नए साल पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले मैसेज, रिश्ते होंगे और भी मजबूत

New Year 2023: आप चाह रहे होंगे कि नए साल पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अलग अंदाज में नया साल विश करें। नए साल पर अपनों को भेजिए ये दिल छु लेने वाले मैसेज।

रायपुरDec 31, 2022 / 06:07 pm

CG Desk

New Year 2023

New Year 2023: साल 2022 का आज अंतिम दिन है। इस साल ने किसी को अच्छा अनुभव दिया तो किसी को बुरा। अब कुछ ही घंटे के बाद हम इस साल को अलविदा कहते हुए नए साल यानी 2023 में प्रवेश करने वाले हैं। नया साल 2023 (New Year 2023)का स्वागत करने के लिए सभी लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।

आप भी बहुत उत्साहित होंगे और चाह रहे होंगे कि नए साल पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अलग अंदाज में नया साल विश करें। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनका दिल जीत सकते हैं। नए साल(New Year 2023) पर अपनों को भेजिए ये दिल छु लेने वाले मैसेज।

-मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

दिल की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

– एक खूबसूरत, एक ताजगी

एक सपना, एक सच्चाई

एक कल्पना, एक एहसास

एक आस्था, एक विश्वास

यहीं है एक अच्छे साल की शुरूआत।

यह भी पढ़ें: साल का सबसे चर्चित शब्द रहा FLY OVER, बना वर्ड ऑफ़ द ईयर, जानिए क्या रही वजह…

 


मुबारक हो आपको नया साल 2023

-नया विश्वास नई कामना

नई सच्चाई नई एहसास

मेरी आस्था मेरा विश्वास

अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत।

-नए साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये यही दुआ करेंगे,नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो।

नए साल की शुभकामनाएं।

– सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन, इन सभी शुभकामनाओं के साथ आपको नए साल की बधाई।

-पुराने को कहें अलविदा। नई आशा, सपने और उम्मीदों से भरे नए साल को गले लगाएं, खुशियों से भरा आपको नया साल मुबारक।

-नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ आपको देते हैं नववर्ष की शुभकामनाएं ।

-आंखों में आपके सजे हैं सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।


-कान्हा आपको दें कामयाबी

राधारानी दें आपको प्यार।

नव वर्ष यह सब दे आपको

यही दुआ हैं मेरी आज।

-सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से,

कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से।

Hindi News / Raipur / New Year 2023: नए साल पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले मैसेज, रिश्ते होंगे और भी मजबूत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.