रायपुर

मोतीलाल वोरा के स्वागत में दिखी गुटबाजी, समर्थकों ने एयरपोर्ट तो महंत और सुभाष ने घर पर किया स्वागत

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के आज राजधानी में आने पर कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया।

रायपुरOct 18, 2017 / 04:34 pm

Lalit Singh

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के आज राजधानी में आने पर कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया। लड़ी-पटाखों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का इस कदर स्वागत किया गया कि उन्हें स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर दूर अपने घर तक पहुंचने में 3 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। ऐसा स्वागत पहली बार देखा गया है। हालांकि इसे कुछ लोग 2018 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि ऐसे समय में बोरा गुट राज्य में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए सक्रिय हो गया है। इसे वोरा गुट के शक्ति-प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि इस गुट की शक्ति-प्रदर्शन भी किसी से छुपी नहीं है। इसलिए राजनीति के गलियारें में यह स्वागत काफी मायने रखता है। स्वागत का यह आलम पूरे शहर के चौक चौराहों से लेकर गीता नगर स्थित उनके आवास तक जारी रहा। दूसरी तरफ पहले से ही वोरा के घर पर चरणदास महंत, सुभाष धुप्पड़ ने पहुंचकर उनका स्वागत किया। हालंाकि इस स्वागत से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के समर्थक कोसों दूर रहे। हां एयरपोर्ट पर बघेल, प्रमोद दुबे समेत कई नेता स्वागत करने पहुंचे। स्वागत करने वालों में कुलदीप जुनेजा, सतनाम पनाग, कन्हैया अग्रवाल, सुभाष शर्मा, संजय पाठक, विकास उपाध्याय, शैलेश नितिन त्रिवेदी आदि मौजूद थे। इस मौके पर पंकज शर्मा और शर्मा समर्थकों ने वोरा का जमकर स्वागत किया। दूसरी तरफ महासमुंद से अमरजीत चावला भी अपने समर्थकों के साथ स्वागत करने पहुंचे। वहीं फुण्डर से अपने समर्थकों के साथ गोलू गवली जसमीत शर्मा ने भी स्वागत किया।
Read more: अब छत्तीसगढ़ के भ्रष्ट अफसरों की खैर नहीं, ईओडब्ल्यू जल्द कसेगा शिकंजा

आदेश की उड़ी धज्जियां

हालांकि एक तरफ राज्य की रमन सरकार वायु प्रदूषण को लेकर कम से कम पटाखे फोडऩे के लिए लोगों से आग्रह कर रही है। इसे लेकर दिल्ली में हाईकोर्ट ने पहले ही निर्णय सुना चुका है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के नेता नहंी मान रहे हैं। राजधानी के फुंडहर चौक, बेबीलोन चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, घडी चौक, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, आमापारा होते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज-चौबे कालोनी चौक तक पटाखे और लड़ी लगाकर वरिष्ठ नेता का सम्मान किया गया। ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस आज अपनी छोटी दिवाली वोरा को ही समर्पित करने में लगी है।
Read more: बिजली बिल चाहिए तो पेड़ से ले जाइएं..!

स्वगात के मायने

बता दें कि राजधानी में इस समय दो गुट सक्रिय हैं। एक वोरा गुट यानी पीसीसी समर्थक और दूसरा बघेल गुट। इसलिए यह गुट अपने मुखिया के स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। सवाल २०१८ के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी है। क्योंकि वोरा का टिकट बंटवारे में सीधा प्रभाव रहता है।

Hindi News / Raipur / मोतीलाल वोरा के स्वागत में दिखी गुटबाजी, समर्थकों ने एयरपोर्ट तो महंत और सुभाष ने घर पर किया स्वागत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.