
नक्सलियों ने जमीन के नीचे छिपा रखा था ये खतरनाक सामान, भारी मात्रा में बरामद
रायपुर . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बल की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किए हैं। हालांकि इस सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए।
दरअसल, सुकमा पुलिस को थाना चिंतागुफा, पोलमपल्ली, भेज्जी, किस्टाराम के अंतर्गत गांवों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के बाद सुकमा पुलिस ने डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी गठित की। संयुक्त पार्टी ने अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग अभियान शुरू की।
सर्चिंग अभियन पर निकले संयुक्त पार्टी पर ग्राम सल्लातोंग के पास घात लगाए नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने और हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों के गोलीबारी का सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। संयुक्त पार्टी के बढ़ते दबाव के चलते बंदूकधारी नक्सली घने जंगल और पहाड़ों की आड़ में मौके से भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ के दौरान संयुक्त पार्टी के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को किस्टाराम थाना लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर भेज दिया गया। हालांकि डॉक्टरों ने दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं सुरक्षा बलों को घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, नक्सली सामग्री बरामद हुए हैं। नक्सलियों ने ये विस्फोटक सामग्री और हथियार जमीन नीचे छिपा रखा था।
इसके अलावा अलग-अलग इलाके में सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की भेजी, चिंतलनार और किस्टाराम में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। हालांकि यहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं सुरक्षा बलों ने भेजी थाना के अंतर्गत ग्राम एंटापाड़-कोलाईगुड़ा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक और बंदूक की गोली बरामद की है।
ये सामान हुए बरामद
4 नग भरमार बंदूक, 4 वीएचएफ सेट, 4 हैंड हेल्ड सेट, 2 गारमीन और जीपीएस सेट, एचपी कलर प्रिंटर, माइक, एचई बम बनाने का सामान, 3 नग टेल, 3 नग हेड, 11 लिनवार्ड, 4 नक्सली वर्दी, 5 पि_ू, 2 कमर पोच, 23 काले रंग का बेल्ट, 5 रायफल सिलिंग, 1 पुलथू, 1 बंडल पोल हैंडल रिबन, 2 कार चार्जर, 1 सोल्डरिंग आयरन, 1 आईईडी रिमोट कंट्रोल, 1 डी सोल्डरिंग पंप, 1 छोटा स्टील डब्बा, 2 छोटा रिचार्जेबल बैटरी, नक्सली फोटोग्राफ्स, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री।
Updated on:
04 Jun 2018 11:40 am
Published on:
03 Jun 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
