scriptनक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी, ब्लास्ट होने पर भी जवानों को नहीं होगा नुकसान | Security forces deployed on Naxal front will get this technology | Patrika News
रायपुर

नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी, ब्लास्ट होने पर भी जवानों को नहीं होगा नुकसान

Chhattisgarh Hindi News : राज्य में नक्सल मोर्चे पर तैनात बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को टेलीस्कोपिक मेनिपुलेटर मशीन से लैस किया जाएगा।

रायपुरSep 18, 2023 / 03:16 pm

Aakash Dwivedi

नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बालों को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी, ब्लास्ट होने पर भी जवानों को नहीं होगा नुकसान

नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बालों को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी, ब्लास्ट होने पर भी जवानों को नहीं होगा नुकसान

रायपुर. राज्य में नक्सल मोर्चे पर तैनात बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को टेलीस्कोपिक मेनिपुलेटर मशीन से लैस किया जाएगा। राज्य निर्माण के बाद पहली बार 12 टेलीस्कोपिक मेनिपुलेटर मशीन की खरीदी की जा रही है। इससे विस्फोटक के मिलने पर अत्याधुनिक मशीन के जरिए उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
यह भी पढें : अपने बर्थडे के दिन ही युवक ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, इंस्टाग्राम चलाने के बाद झूला फंदे पर…मचा हड़कंप

वहीं किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान से बचाने के लिए भीड़ भरे स्थान से दूर ले जाकर डिफ्यूज किया जा सकेगा। इस दौरान गलती से विस्फोट होने पर जवानों को नुकसान नहीं होगा। मशीन का इस्तेमाल करने पर वह सुरक्षित रहेंगे। इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुए पिछले काफी समय से खरीदने की कवायद चल रही थी। ताकि बीडीएस टीम को इसकी आपूर्ति की जाए।
यह भी पढें : बड़ी खबर : कांग्रेस पार्टी के ये दिग्गज नेता एक साल के लिए निष्कासित, इस मामले में की कार्रवाई

12 मशीन खरीदने के लिए निविदा जारी

बताया जाता है कि देश की सीमा पर तैनात केंद्रीय फोर्स के जवानों और देशभर के महानगरों में बीडीएस टीम द्वारा इसके इस्तेमाल को देखते हुए इसकी खरीदी की जा रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय के योजना एवं प्रबंध विभाग के डीआईजी मनीष शर्मा द्वारा 12 मशीन खरीदने के लिए 5 सितंबर को निविदा जारी की गई है। 6 अक्टूबर तक आवेदन जमा होने के बाद निविदा प्रपत्र की जांच कर आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
यह भी पढें : गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर

इसमें रिचार्जेबल बैटरी लगी होने के कारण यह लगातार 4 घंटे तक काम कर सकती है। ऑपरेटर संदिग्ध डिवाइस में हेरफेर करने या रास्ते से बाधाओं को हटाने के लिए रिमोट नियंत्रित पंजे का उपयोग कर सकेगा।
करीब 17 किलो वजनी होने और फोल्डेबल होने के कारण इसे कहीं पर भी बैग में भरकर ले जाने में सुविधा होगी। नक्सल ऑपरेशन से जुडे़ अधिकारियों का कहना है कि इस समय बीडीएस टीम के पास गिनती के कुछ टेलीस्कोपिक मैनिपुलेटर मशीन है। इसकी कमी पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी। विस्फोटक मिलने पर टेलीस्कोपिक मैनिपुलेटर मशीन के माध्यम से बाक्स में रखकर दूर ले जाया जाएगा।
ये है मशीन की खासियत

किसी भी स्थान पर बम मिलने पर टेलीस्कोपिक मैनिपुलेटर बम डिस्पोजल तकनीशियनों और ईओडी/आईईडीडी ऑपरेटरों की टीम संबंधित स्थान पर जाएगी। इस दौरान संदिग्ध पैकेट या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से 4.5 मीटर की दूरी पर रहकर इसे चेक किया जा सकेगा। टेलीस्कोपिक मैनिपुलेटर में लगी लोहे और फाइबर के 4.5 मीटर पोल में रोबोटिक पंजा लगाया गया है। इसके जरिए 10 किलो तक का वजन उठाया जा सकता है। साथ ही पंजे में लगे टेलीस्कोप के जरिए स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इलेक्ट्रॉनिक पंजे को मैन्युअल रूप से 360 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा

Hindi News / Raipur / नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी, ब्लास्ट होने पर भी जवानों को नहीं होगा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो