रायपुर

बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अब काबू में है। सबकुछ पटरी पर लौट रहा है। मगर, बीते 15 महीनों में यह वायरस 9.86 लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है और 13,361 की जान ले चुका है।

रायपुरJun 19, 2021 / 11:01 am

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) अब काबू में है। सबकुछ पटरी पर लौट रहा है। मगर, बीते 15 महीनों में यह वायरस 9.86 लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है और 13,361 की जान ले चुका है। अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए और ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की जान ले ली। श्मशानघाट में लाशों की कतारें लग गईं। दवाओं के लिए भी मारामारी मची रही। 23 अप्रैल 2021 को संक्रमण दर 30.3 प्रतिशत जा पहुंची, यानी 100 सैंपल की जांच करने पर 30 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे। मगर, आज संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत रह गई है,यही सबसे बड़ी राहत है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भले ही वायरस में म्युटेशन हो रहे हों, मगर उसका प्रभाव कम है। पहले परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे थे, अब ऐसा नहीं है। समय पर जांच, इलाज के बाद व्यक्ति 5-7 दिन में ठीक हो रहा है। यही वजह है कि अब मृत्युदर कम हो गई है। बीते एक सप्ताह में 76 जानें गईं, जिनमें 34 व्यक्ति अन्य बीमारियों से पीडि़त थे, जबकि अप्रैल और मई में रोजाना औसतन 145 जानें जा रही थीं। अब अगर सरकार को तीसरी लहर (Third wave of Coronavirus) के प्रभाव को कम करना है तो टीकाकरण को बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत: संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी, मौतों का आंकड़ा भी सिमटा

25 जिलों में अभी संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 25 जिलों में संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत से लेकर 2.89 प्रतिशत के बीच है। इनमें कोरबा में 3.03 प्रतिशत, गरियाबंद में 3.46 प्रतिशत और बीजापुर 4.59 प्रतिशत में संक्रमण दर है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में दिखाई दे रहे हैं।

टीकाकरण की भूमिका होगी अहम
अनलॉक होने के 15 से 25 दिन तक रूझान आने लगेंगे कि जो व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं, क्या उनसे संक्रमण फैल रहा है या नहीं। अगर, नहीं तो यह अच्छे संकेत होंगे। राज्य में पहली लहर सितंबर में आई थी और दूसरी अप्रैल में। यानी दोनों के बीच 6 महीने का अंतर है। जो पीक अप्रैल में देखा गया, उतना अब नहीं आएगा। हां, अगर टीकाकरण का कवरेज बढ़ाते हैं तो मुझे लगता है कि हम तीसरी लहर के प्रभाव को काफी कम कर पाएंगे। फिलहाल सतर्कता और जागरूकता दोनों बहुत जरूरी हैं।
(- जैसा डॉ. निर्मल वर्मा, विभागाध्यक्ष पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसिन ने बताया)

यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!

स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के प्रवक्ता एवं संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, भले ही वायरस का प्रभाव कम है, मगर जो सावधानी अप्रैल-मई में हम बरत रहे थे वही बरतनी होगी। क्योंकि यह ऐसा वायरस है जो कभी भी अपनी प्रकृति बदल सकता है।

खुश होने की 5 बड़ी वजहें
1. संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत- 100 सैंपल जांच में 1 व्यक्ति ही मिल रहा संक्रमित।
2. रिकवरी रेट 98 प्रतिशत- 100 व्यक्ति में 98 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं।
3. मृत्युदर 1.35 प्रतिशत- इस महामारी से लड़ते हुए 100 में 1 व्यक्ति की जान गई, 99 ने कोरोना वायरस को मात दे दी।
4. एक्टिव मरीज 10 हजार से कम- इतने व्यक्ति संक्रमित , जिनमें से 1000 अस्पताल में हैं। बाकी होम आइसोलेशन में।
5. वायरस में म्यूटेशन मगर प्रभाव कम- प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट, यूके वेरिएंट, डबल म्यूटेशन भी पाया गया। मगर वर्तमान में इनका प्रभाव कम है।

सावधानी उतनी ही जरूरी
1- मास्क लगाएं। घर से तभी निकलें जब जरूरत हो।
2- दो गज दूरी बनाकर रहें।
3- हाथ नियमित धोते रहें।

Hindi News / Raipur / बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.