इधर, राजभवन में गृह विभाग की समीक्षा बैठक रद्द
राजभवन में बुधवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक होनी थी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के क्वारंटाइन में होने की सूचना के बाद यह बैठक रद्द कर दी गई। गृह मंत्री की क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद यह बैठक होगी। मालूम हो कि बस्तर संभाग में बढ़ी माओवादी हिंसा को लेकर राज्यपाल ने चिंता जताते हुए गृह मंत्री साहू को पत्र लिखकर बैठक करने की बात कहीं थी।
भाजपा बोली संवैधानिक संकट के हालात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, गृह मंत्री का झूठ पकड़ में आने के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट के लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया है, क्वारंटाइन के बहाने राजभवन की बैठक से दूर रहने वाले गृहमंत्री आखिर मुख्यमंत्री की बुलाई गई समीक्षा बैठक में कैसे शरीकहो गए?
सीएम ने कहा – कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बुधवार को अपने निवासस्थल पर राज्य पुलिस के कामकाज की समीक्षा करने की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि महिला संबंधी अपराधों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले इसकी शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी।