नन्हें नवप्रवेशी बच्चों को स्कूलों में तिलक लगातार स्वागत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रवेश उत्सव के दौरान ही स्कूलों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश और पात्र हितग्राहियों को साइकिल वितरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा और अन्य कक्षाओं की परीक्षा में मेधावी अंक प्राप्त करने वाले बच्चों और उत्कृष्ट पालकों को शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रवेश उत्सव को शाला, संकुल ब्लॉक, जिला सभी स्तर पर मनाया जाएगा। शाला त्यागी बच्चों को भी पुन: शाला की मुख्य धारा में जोडऩे का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें
CG School Opening Date: जून में इस तारीख से खुलेंगे प्रदेशभर के स्कूल, पहले दिन होगी वेलकम पार्टी
School Opening Date 2024: स्कूलों की मरम्मत और सफाई का काम पहले पूरा करें
प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में साफ-सफाई और मरम्मत का काम शाला प्रवेश उत्सव से पहले 10 जून तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। (School Opening Date 2024) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। स्कूल परिसर को आकर्षक पेंटिंग के साथ रंग-रोगन कराया जाएगा।गांव, वार्डो व शहरों में मुनादी कराई जाए
शाला प्रवेश उत्सव का गांव, कस्बों और शहरों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आदेश दिया गया है। बैनर पोस्टर लगाने के साथ गांव, कस्बों और शहरों में प्रवेश उत्सव की जानकारी के लिए मुनादी कराई जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों की पंजी पहले से ही संधारित करने को कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों की सूची हासिलकर पहली कक्षा में उनका प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा गया है। (वहीं, 5वीं में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की सूची और टीसी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला से प्राप्त कर 6वीं में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा गया है।