School Holiday: बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी लगातार 7 दिनों की छुट्टी, जानिए वजह?
Public Holiday in October: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में दशहरा, दिवाली से लेकर गर्मी की छुट्टियों की डेट दी गई है।
School Holiday: अक्टूबर में सार्वजनिक अवकाश की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। अगर रविवार को जोड़ दिया जाए तो इस महीने कुल 9 सार्वजनिक मिलेंगे। इनमें गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली भी शामिल हैं।
बता दें कि वर्ष 2024-25 में प्रदेशभर के निजी, शासकीय, अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं और डीएड/बीएड/एमएड कॉलेजों में 64 दिन का अवकाश रहेगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने 12 सितंबर को प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में सत्र 2024-25 में होने वाले अवकाश का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव में दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश के लिए 6-6 दिन की अनुशंसा की गई है। वहीं, 46 दिनों (School Holiday) की ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रस्ताव भेजा गया है। आइए बताते हैं अक्टूबर में कब-किस दिन की छुट्टियां हैं।
School Holiday 2024: इन तिथियों में रहेगा अवकाश
महात्मा गांधी का जन्मदिन (गांधी जयंती)
महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
दशहरा में कितने दिन की छुट्टी
मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। दशहरा पर इस बार 6 दिन की छुट्टी स्कूलों में रहेगी। 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। 11 अक्टूबर को नवमी की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और (School Holiday) ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा होने से सभी स्कूल-कॉलेजों, बैंक और ऑफिस में सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।
दीपावली 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
दिवाली 5 दिन मनाई जाती है। पांच दिनों का ये त्योहार 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर नरक चौदस, 31 अक्टूबर दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने दिवाली के लिए 6 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है, जो 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा।
शीतकालीन अवकाश 23 से 29 दिसंबर तक
इस साल 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा। 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा।
ग्रीष्मकालीन अवकाश: 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक
छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी। 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक अवकाश रहेंगी। इस तरह शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में 64 दिनों की छुट्टियां बच्चों (School Holiday) को मिलेगी।
School Holiday: ड्राई डे क्या है?
बता दें कि ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / School Holiday: बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी लगातार 7 दिनों की छुट्टी, जानिए वजह?