रायपुर

School Closed: 62 स्कूलोें में 15 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान, सामने आई ये बड़ी वजह…

School Closed: 62 स्कूलोें में 15 अक्टूबर को छुट्टी का बड़ा ऐलान कर दिया गया है। वहीं 21 अक्टूबर को नेशनल हाइवे पर चक्काजाम भी किया जाएगा।

रायपुरOct 08, 2024 / 02:53 pm

Laxmi Vishwakarma

School Closed: मैनपुर ब्लॉक में बुनियादी सुविधाओं को तरसते राजापड़ाव क्षेत्र के हजारों गांववालों के सुर अब बगावती हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी विकास कार्य शुरू न होने से भड़के गांववालों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

School Closed: 21 अक्टूबर को होगा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

गोना गांव में आंबेडकरवादी युवा संगठन की बैठक में तय हुआ है कि 15 अक्टूबर को क्षेत्र के सभी 62 स्कूलों में तालाबंदी होगी। 21 अक्टूबर को गरियाबंद-देवभोग नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक क्षेत्र की बुनियादी मांगों का निराकरण शासन-प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता, तब तक क्षेत्र के लगभग 62 स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी। (School Closed) इसके साथ ही हजारों ग्रामीण अगले महीने से सरकारी दुकानों में राशन लेने नहीं जाएंगे।

हमने यह निर्णय मजबूरी में लिया: युवा संगठन के अध्यक्ष

अगर इस बीच किसी तरीह की अनहोनी होती है, तो इसके लिए गांववालों ने शासन-प्रशासन को जिमेदार ठहराया है। युवा संगठन के अध्यक्ष पतंग कुमार मरकाम ने कहा, हमने यह निर्णय मजबूरी में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हल्बा समाज हुआ एकजुट, विधायक को सौंपा ज्ञापन

4 अक्टूबर को एसडीएम मैनपुर ने बैठक में आश्वासन दिया था कि विभागीय समस्याओं का समाधान निश्चित समय पर किया जाएगा। लगातार धोखा खाने के बाद क्षेत्र के लोगों को अब अफसरों की बात पर भरोसा नहीं रह गया है।
लों बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पुल-पुलिया, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया न करवा पाए, तो गरियाबंद को जिला बनाने का फायदा क्या है? हमारे हिस्से का विकास कहां है?

राशन का बहिष्कार किया तो 20-25 हजार होंगे प्रभावित

School Closed: अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद ग्रामीणों का कहना है कि मांगें पूरी हुए बिना वे सोसाइटी से राशन नहीं उठाएंगे। यह निर्णय क्षेत्र के लगभग 20,000 से 25,000 ग्रामीणों को प्रभावित करेगा। जनप्रतिनिधियों ने 21 अक्टूबर को नेशनल हाईवे रायपुर-देवभोग मार्ग पर चक्काजाम जाम करने का भी प्रस्ताव रखा है।
यह चक्काजाम देवी-देवताओं की अगुवाई में हजारों ग्रामीणों के साथ किया जाएगा। आंदोलन को ऐसा स्वरूप देने के पीछे उद्देश्य भी यही है कि प्रशासन का इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान खींचा जा सके।

प्रमुख बातें

दशहरे के बाद देवताओं की अगुवाई में करेंगे आंदोलन

इससे पहले आज कलेक्टर से मुलाकात कर रखेंगे मांग

Hindi News / Raipur / School Closed: 62 स्कूलोें में 15 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान, सामने आई ये बड़ी वजह…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.