आधार से लिंक नहीं है आपका खाता तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें
रायपुर. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आधार कार्ड और खाते को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि हम अपने ग्राहकों को सूचित करना चाहते हैं कि बैंक खाते को आधार से लिंक करना उनके लिए अनिवार्य है। यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा, तो भारत सरकार की ओर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए किसी भी तरह का फायदा या सब्सिडी नहीं मिलेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों से कहा है कि आपका खाता बैंक की किसी भी ब्रांच में हो तो तुरंत आप अपना आधार कार्ड अपने अकाउंट से लिंक करा लें। ऐसा नहीं करने पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती हंै। अगर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना अनिवार्य है। अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो सब्सीडी या किसी सराकरी स्कीम के तहत आपके अकाउंट में आने वाला पैसा अटक सकता है। आप अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन या ऑनलाइन लिंक करा सकते हैं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / आधार से लिंक नहीं है आपका खाता तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें