scriptअखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ सावन मिलन आयोजित, पर्यावरण को हरा-भरा रखने का लिया प्रण | Sawan Milan of All India Yadav Mahasabha organized Raipur News | Patrika News
रायपुर

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ सावन मिलन आयोजित, पर्यावरण को हरा-भरा रखने का लिया प्रण

Raipur News: रायपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ इकाई (महिला प्रकोष्ठ) का सावन मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का प्रण किया।

रायपुरJul 31, 2023 / 10:12 am

Khyati Parihar

Sawan Milan of All India Yadav Mahasabha organized

पर्यावरण को हरा-भरा रखने का लिया प्रण

Chhattisgarh News: रायपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ इकाई (महिला प्रकोष्ठ) का सावन मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का प्रण किया। सावन का महत्व बताते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू यदु ने कहा, सावन में श्रृंगार कर प्रकृति अपनी सुन्दरता बिखेर रही है।
यह भी पढ़ें

विश्वकर्मा समाज ने निकाली कांवर यात्रा, लगे बोल बम के जयकारे

कार्यक्रम में सावन क्वीन किरण राजेश यादव, द्वितीय राधा यादव, तृतीय केसरी यादव और सावन सुंदरी का खिताब स्वीटी ठेठवार को दिया गया। माचिस में हरी वस्तुओं को समाहित करने के खेल में प्रथम लक्ष्मी यादव, द्वितीय कोरबा की ममता यादव और तृतीय राधा यादव रही। कार्यक्रम में आने वाले समय में महिला अधिवेशन की रुपरेखा की विस्तृत चर्चा की गई। इसमें शामिल ललिता यदु, माधुरी, सुनीता यादव, चित्रा यादव, मंजू-रुक्खणी यादव, संध्या यादव, सविता यादव, गंगोत्री यादव आदि उपस्थित रहे। माधुरी यदु और किरण, केसरी यादव, स्वीटी ठेठवार का सावन नृत्य कार्यक्रम आकर्षक रहा।

Hindi News/ Raipur / अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ सावन मिलन आयोजित, पर्यावरण को हरा-भरा रखने का लिया प्रण

ट्रेंडिंग वीडियो