अगर आप भी इलाज में नहीं उठा पा रहे स्मार्ट कार्ड का लाभ, तो ये खबर हो सकती है फायदेमंद
![sawan 2019](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/07/15/sawann_4840280-m.jpg)
चार सोमवार के व्रत रखते हुए डाइट टिप्स
व्रत (Sawan 2019) के दौरान कुछ लोग एक समय का खाना खाते हैं, तो कई लोग पूरा दिन फलहार पर ही रहते हैं। इस दौरान ख्याल रखा जाना चाहिए कि कम खाना या भूखा रहना आपके स्वास्थ्य को किसी तरह से हानि न पहुंचाए। व्रत रखते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है जैसे-
– हर दिन आपके शरीर को जरूरी मात्रा में पोषक तत्व मिलें।
– खाली पेट न रहें और ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थ लेते रहें।
ऐसा करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी और साथ ही डिहाइड्रेशन से भी बचे रहेंगे।
अगर आप भी खाते हैं बाजार से ख़रीदा मशरूम तो सावधानी बरतना भी जरूरी, पढ़े पूरी रिपोर्ट
![sawan 2019](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/07/15/shivratri_4840280-m.jpg)
व्रत में क्या न खाएं
– पुराना बचा कूट्टू या सिंघाड़े का आटा इस्तेमाल न करें. यह कुछ समय बात खराब हो जाता है। ऐसे में इसे खाने से डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है ।
– बर्फी, लड्डू और फ्राइड आलू जैसी तली और अत्यधिक चीनी वाली चीजों को खाने से बचें ।
– अगर आप ज्यादा तला-भुना, मीठा या बिना नमक का खाना ले रहे हैं तो यह आपको ब्लडप्रेशर से जुड़ी समस्या दे सकता है ।
– तला-भुना खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह वजन बढ़ाने का काम कर सकता है या शुगर को भी प्रभावित कर सकता है ।
– इस मौसम में तला-भुना खाने से बचें. बारिश के मौसम में यह संक्रमण या अपच की समस्या पैदा कर सकती है ।
– खाली पेट रहने से एसिडिटी हो सकती है, ऐसे में ठंडा दूध लें और थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाते रहें ।
– अगर आपको डायबिटीज की शिकायत है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप ज्यादा देर तक खाली पेट न रहें. कुछ न कुछ खाते रहें और भरपूर पानी पिएं ।
NH में अगर कोई आपको दिखाए रुमाल तो समझ जाइए हो सकता है ये अनहोनी, जानिए पूरा माजरा
![sawan 2019](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/07/15/sawannew_4840280-m.jpg)
व्रत में क्या खाएं
– व्रत के (Sawan 2019) दौरान क्योंकि आप अनाज नहीं खाते इसलिए जरूरी है कि आप संतुलित भोजन लें ।
– अगर आप सिर्फ फ्रूट्स खाते हैं और पानी कम पीते हैं तो कब्ज या शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है ।
– कुट्टू के आटे की रोटी या इडली भी आपके स्वाद और सेहत के लिए अच्छी साबित होगी ।
– व्रत में खाए जाने वाले सामक के चावल आप पका सकते हैं अगर थोड़ा स्वाद भी पाना चाहते हैं तो इससे बना डोसा खा सकते हैं ।
– लौकी, कद्दू या खीरे का रायता आपके खाने में एड ऑन होगा ।
– आप खुद को एनर्जी देने के लिए लस्सी, मिल्करशेक, जूस वगैरह ले सकते हैं ।
– जब भूख ज्यादा लगी हो तो ड्राई फ्रूट खा लें ।