छत्तीसगढ़ का ह्दय कहे जाने वाले पुरानी बस्ती में स्थित है कंकाली तालाब, जहां कंकाली माता का भव्य मंदिर भी स्थित है। बताया जाता है कि लगभग 600 साल पहले तक यह जगह जो आज पूरी तरह भरी हुई है, बिल्कुल वीरान जंगल और श्मशान हुआ करती थी। इस जगह पर तंत्र-मंत्र करने वाले नागा साधूओं ने यहां पर कंकाली माता के मंदिर और शिवलिंग का निर्माण करवाया।
काफी समय तक इस मंदिर में नागा साधू भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आते थे, पर अचानक यहां पर ऐसा चमत्कार हुआ कि धरती से पानी की धारा फूट पड़ी और मंदिर पूरी तरह से तालाब में डूब गया। इसके बाद कई बार तालाब के पानी को निकाल कर भगवान के मंदिर को लोगों के लिए दोबारा खुलवाने की कोशिश की गई, पर आज तक इस मंदिर का पानी नहीं सूखा।
Chhattisgarh Unique story पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..