रायपुर

दिलजीत के स्टेज पर रायपुर की कुड़ी… साथ में दिया शानदार परफॉर्मेंस, सिंगर ने गिफ्ट किया जैकेट

Diljit Dosanjh: छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने दिलजीत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।

रायपुरDec 21, 2024 / 11:19 am

Khyati Parihar

Diljit Dosanjh: मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में गुरुवार की रात सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांज का कॉन्सर्ट हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने दिलजीत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। परफॉर्मेंस के दौरान ही दिलजीत ने सान्या को जैकेट गिफ्ट किया।
बता दें कि सान्या ग्वालानी मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं। परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने सान्या को जैकेट भी गिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें

Unique Wedding: न सात फेरे, न बैंड बाजा… जशपुर में ऐसे हुई अनोखी शादी, पूरे गांव में हो रही चर्चा

यूजीसी नेट 3 से

जेआरएफ फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 85 विषयों में किया जाएगा। परीक्षा की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। यूजीसी नेट की अंतिम परीक्षा 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। विषयवार परीक्षा कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कॉन्सर्ट में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे

सान्या अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया। दिलजीत दोसांज इस समय अपने ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के तहत देशभर में परफॉर्म कर रहे हैं। महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित उनके इस शो के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। महंगी टिकट होने के बावजूद शो में 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे।

Hindi News / Raipur / दिलजीत के स्टेज पर रायपुर की कुड़ी… साथ में दिया शानदार परफॉर्मेंस, सिंगर ने गिफ्ट किया जैकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.