रायपुर

फीस को लेकर स्कूल ने रोका रिजल्ट, कहा-पहले पैसे जमा करो तब मिलेगी मार्कशीट

निजी स्कूलों में फीस को लेकर प्रबंधन की हठ ने एकबार फिर सैकड़ों पालकों को परेशान कर दिया है।

रायपुरApr 26, 2018 / 10:04 am

Deepak Sahu

रायपुर . निजी स्कूलों में फीस को लेकर प्रबंधन की हठ ने एकबार फिर सैकड़ों पालकों को परेशान कर दिया है। बुधवार को राजधानी के सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में परीक्षार्थियों को फीस बकाया होने की वजह से रिजल्ट नहीं दिए गए। इतना ही नहीं सुबह-सुबह पहुंचे अभिभावकों व बच्चों को परिणाम तक नहीं बताए गए। इसे लेकर विद्यालय पहुंचे पालकों और प्रबंधन के बीच जमकर कहासुनी हुई । सैकड़ों पालकों से पैसे लेने के बाद ही परिणाम दिए गए।

रायपुर के डीईओ एएन बंजारा ने कहा कि फीस न जमा होने पर परीक्षा से वंचित न रखा जाए इसका विशेष ख्याल रखा जाता है। यदि मुहर की शिकायत आती है, तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी।

सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल वीके सिंह ने बताया कि कई एेसे बच्चे हैं जिन्होंने पिछले दो वर्षों से फीस नहीं जमा की है। एेसे में हमारे लिए कर्मियों को वेतन देने सहित कई प्रकार की समस्याएं आती हैं। रसीद में मुहर की जरूरत नहीं है, सिर्फ रसीद ही पर्याप्त है।

Hindi News / Raipur / फीस को लेकर स्कूल ने रोका रिजल्ट, कहा-पहले पैसे जमा करो तब मिलेगी मार्कशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.