यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में सफर पर लगा ब्रेक! ओडिसा रुट समेत इन मार्गों के ट्रेनें कैंसिल.. 14 अक्टूबर तक रहेगा ऐसा हाल दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी, हरि ईसरानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी, राजेश थौरानी, रवि प्रीतवानी, सुनील काशवानी की टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि संत राजेश कुमार साहेब. साई युधिष्टिर लाल साहेब, साई चाण्डूराम साहेब, शिव शांती आश्रम लखनऊ सहित अनेक धामों से संत, महंत और श्रद्धालु शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला में 20 को होगा पूरक चालान पेश, मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत ने पुलिस को दिए निर्देश बजाज भुसावल व अन्य कई भजन मंडलियाें को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा गोदडीवाला प्राथमिक पाठशाला देवपुरी रायपुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। 19 अक्टूबर को निः शुल्क नेत्र शिविर व ब्लड डोनेशन कैम्प में सिटी आई केयर हॉस्पिटल की डॉ. अमृता वर्मा एवं उनकी टीम सेवाएं देगी। कार्यक्रम हवन साहब, यज्ञ झंडावंदन, भगवान झुलेलाल का बहाराणा साहिब, अखंडपाठ सहाब, अखंड धुनी सहाब सेवा सत्संग, सिमरन, नितनेम आरतिया, पल्लव, अरदास, बाबा की मदाह साहब का पठन व तीनों दिन अखंड भंडारा साहिब भी चलता रहेगा।