यह भी पढ़ें
Train Alert : ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों हुई प्रभावित, 14 से 15 अगस्त तक इन एक्सप्रेस के बदले मार्ग….देखें लिस्ट
सर्व पापों के नाशक मंत्र में अरिहंतों (अर्हतों) को नमस्कार। सिद्धों को नमस्कार। आचार्यों को नमस्कार। उपाध्यायों को नमस्कार। लोक संसार में सर्व साधुओं को नमस्कार। ये पांच नमस्कार सर्व पापों नाशक हैं। 36 लाख नवकार जाप संत प्रवीण ऋषि महाराज का टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में चातुर्मास चल रहा है। इसी बीच राष्ट्र संत आनंद ऋषि के 124वें जन्मोत्सव पर 8 दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। इसके तहत 10 अगस्त को सुमित बिजनेस पार्क में सुबह 8 बजे से सामायिक दिवस मनाया गया और 11 अगस्त को सुबह 8 बजे से 36 लाख नवकार जाप संपन्न हुआ है। इसके लाभार्थी सुमित ग्रुप के अशोक कांकरिया एवं नमित कांकरिया परिवार की ओर से आयोजित था।