scriptSai Cabinet decisions : ‘मोदी की गारंटी’ महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट ने लगाई मुहर | Sai Cabinet approved Modi ki guarantee Mahtari Vandan Yojana in CG | Patrika News
रायपुर

Sai Cabinet decisions : ‘मोदी की गारंटी’ महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट ने लगाई मुहर

Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय
 

रायपुरFeb 01, 2024 / 12:53 am

Anupam Rajvaidya

'मोदी की गारंटी' महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट ने लगाई मुहर

‘मोदी की गारंटी’ महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट ने लगाई मुहर

Chhattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू करने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी को रायपुर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महतारी वंदन योजना पर मुहर लगाई गई। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में निश्चित तौर पर यह नई क्रांति होगी।

यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने बनाई फिलिस्तीन के हमास आतंकियों जैसी सुरंग

महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह अर्थात् साल में 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातें में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंगभेद, असमानता, जागरुकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज में महिलाओं के विरूद्ध भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस योजना से महिला सशक्तीकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस स्कीम का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।

यह भी पढ़ें

नन्हे बच्चे से हनुमान चालीसा सुनकर फिल्म स्टार बीजेपी एमएलए अनुज रह गए हैरान

कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में अब कोई नई शराब दुकान नहीं खोली जाएगी

Hindi News / Raipur / Sai Cabinet decisions : ‘मोदी की गारंटी’ महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट ने लगाई मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो