Sachin Pilot meet Devendra Yadav: देवेंद्र यादव पर बेबुनियाद आराेप
वहीं कांग्रेस के नेताओं ने अपने बयान में बताया है कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी
राजनीतिक षड़यंत्र बताते हुए राज्य सरकार की विफलता व तानाशाही पूर्ण कार्रवाई कहा है। (Sachin Pilot meet Devendra Yadav) भिलाई विस क्षेत्र में अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए झूठे व बेबुनियाद आराेप लगाकर देवेंद्र यादव को परेशान किया जा रहा है।
गत दिनों हुए समाजिक सभा में उनके निमंत्रण पर यादव कुछ समय के लिए जनता के बीच नीचे बैठै हुए थे। वे उपर मंच तक भी नहीं गए थे। जो आरोप श्री यादव पर लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद तथा आधारहीन है।
देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया
यादव को गिरफ्तारी के दाैरान एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई, जो भी नोटिस दिया गया वह कानूनी धारा 160 के तहत दिया गया है। जो गवाही की नोटिस होती है। गवाही लेने की बात कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। विधायक देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया है। यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है। बलौदाबाजार की घटना ने पूरे प्रदेश के लोगों के मन में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं। प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने में पूरी तरीके से असमर्थ रही है। जनता के सवालों के दबाव में आकर सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कराया है।
समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बीजेपी को पड़ेगा भारी
Sachin Pilot meet Devendra Yadav:
बलाैदाजार जैसी गंभीर घटना के लिए किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री को अभी तक जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। समय रहते यदि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य के असली आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो बलाैदाबाजार जैसी घटना की परिस्थिति ही उत्पन्न नहीं हाेती। (Sachin Pilot meet Devendra Yadav) बाबा गुरू घासीदास के बताए शांति व सद्भावना के मार्ग पर चलने वाले प्रदेश के वृहद आबादी वाले समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना भाजपा को भारी पड़ेगी।