यह भी पढ़ें
झीरम की 10वीं बरसी: न जांच पूरी न साजिश का खुलासा, सीएम आज जगदलपुर में देंगे श्रद्धांजलि
CG RTE News : कार्यशाला में नेशनल काउंसिल फ़ॉर एजुकेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत राय ने बताया कि देश के केवल 25 प्रतिशत विद्यालय ही शिक्षा का अधिकार कानून ( आरटीई) का पालन करते हैं। छत्तीसगढ़ में यह 25.2 प्रतिशत है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि देश में 6-14 साल के कुल 14.8 प्रतिशत बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 6.6 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं। यह भी पढ़ें
Weather Update: नौतपा के पहले दिन झमाझम बारिश, देखें वीडियो
ये रहे मौजूद CG RTE News : एंजेला तनेजा, विजय लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता सोनवानी, भूपेश तिवारी, मित्ररंजन, प्रणीत सिम्भा, प्रमोद पोटाई, संतोषी राठौर, श्वेता और प्रकाश गार्डिया उपिस्थत रहे। यह भी पढ़ें