इसके लिए कांग्रेस ने डोनेट फार न्याय अभियान शुरू किया गया। कांग्रेस संगठन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चंदा की राशि तय की गई है। अभियान के तहत लोगों को डोनेशन के बदले में राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी शर्ट दी जाएगी।
67000 रु. में न्याय किट इस बार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चंदा लेने के लिए कांग्रेस ने कुछ ऑफर भी दिए हैं। इसके तहत जो भी कार्यकर्ता 670 रुपए या उससे अधिक का दान करता है, तो उसे उपहार स्वरुप राहुल गांधी के हस्ताक्षरयुक्त टी-शर्ट दी जाएगी। इसी प्रकार यदि कोई कार्यकर्ता 67000 रुपए या इससे अधिक की राशि देता है, तो उसे एक न्याय कीट मिलेगी। इसमें एक टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैच और स्टीकर होगा।
किलोमीटर रुपए 01 पैसा प्रति किमी की दर पर 67 10 पैसा प्रति किमी की दर पर 670 01 रुपए प्रति किमी की दर पर 6700 10 रुपए प्रति किमी की दर पर 67000
20 रुपए प्रति किमी की दर पर 134000 100 रुपए प्रति किमी की दर पर 670000