रायपुर

नगर निगम में 27 करोड़ का घोटाला, महापौर को कानों-कान नहीं लगने दी भनक, अब कार्रवाई की तैयारी

CG Raipur News : एजेंसी व अधिकारियों की मिलीभगत से निगम के खाते में मात्र पांच से छह करोड़ का ही राजस्व जमा हो रहा है। विज्ञापन एसेंजी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड पर गड़बड़ी का आरोप है।

रायपुरMay 05, 2023 / 02:33 pm

चंदू निर्मलकर

CG Raipur News : रायपुर यूनिपोल पर विज्ञापन लगाकर एजेंसियों को दो साल में 27 करोड़ का फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत 8 मार्च 22 को राज्यपाल से की गई थी। (CG Raipur News) गुरुवार को महापौर ने मामले में निगम अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें: इलाज को आसान बनाने एम्स अब लेगा सॉफ्टवेयर की मदद

 

 

 

एजेन्सी पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

हर यूनिपोल के एवज में एजेंसियां हर माह करीब चार लाख रुपये किराया ले रही हैं। इस तरह एक यूनिपोल से सालाना 48 लाख रुपए और 20 यूनिपोल से 9 करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई की जा रही है। (CG Raipur News) लेकिन एजेंसी व अधिकारियों की मिलीभगत से निगम के खाते में मात्र पांच से छह करोड़ का ही राजस्व जमा हो रहा है। विज्ञापन एसेंजी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड पर गड़बड़ी का आरोप है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई

 

 

अधिकतर यूनिपोल सड़क पर

मामले की शिकायत मजदूर कांग्रेस के नेता आशीष देव सोनी ने राज्यपाल से की थी। उनका कहना है कि सड़क से तीन मीटर और बिजली लाइन से दूर यूनिपोल लगाने का प्रावधान है, (CG Raipur News) लेकिन रायपुर में अधिकांश यूनिपोल सड़क पर ही लगाए गए हैं

Hindi News / Raipur / नगर निगम में 27 करोड़ का घोटाला, महापौर को कानों-कान नहीं लगने दी भनक, अब कार्रवाई की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.