scriptCG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के साथ ही विरोध और इस्तीफे का दौर | Round of protests or resignations along with ticket in Congress Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के साथ ही विरोध और इस्तीफे का दौर

CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल सूची में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का नाम नहीं है। इस आधार पर शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे उनके समर्थक।

रायपुरOct 16, 2023 / 10:39 am

Khyati Parihar

Round of protests and resignations along with ticket in Congress

कांग्रेस में टिकट के साथ ही विरोध और इस्तीफे का दौर

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली सूची आने के साथ ही विरोध और इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। दूसरे चरण की विधानसभा सीटों को छोड़कर पहले चरण की विधानसभा सीटों में विरोध के स्वर ज्यादा सुनाई दे रहे हैं। डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाए जाने पर घुमका और मुढ़ीपार के ब्लॉक अध्यक्षों ने पद से इस्तीफा दे दिया। कांकेर से शिशुपास सोरी की टिकट काटे जाने पर भी सर्व आदिवासी समाज नाराज है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : कांग्रेस के 11 नाम घोषित, चार विधायकों के टिकट कटे, जगदलपुर का ऐलान अभी बाकी

डोंगरगढ़ में नए चेहरे को मौका देने के बाद घुमका ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव, मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस कोमल साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, घुमका युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित राजपूत, महिला ब्लॉक अध्यक्ष हंशा सिन्हा, मुढ़ीपार अध्यक्ष आरती महोबिया सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को टिकट पर पुन: विचार कर भुनेश्वर बघेल को टिकट देने की मांग की है।
पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने पर नाराजगी

इसी तरह एनएसयूआई के कुछ पदाधिकारियों ने राजनांदगांव विधानसभा से पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राजनांदगांव में कई प्रमुख नेता हैं जो कि चुनाव लडऩे के सक्षम हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा कर बाहरी प्रत्याशी को टिकट दी गई है। बता दें कि शनिवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि विधायक जायसवाल को दोबारा टिकट दी जाए।

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के साथ ही विरोध और इस्तीफे का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो