डोंगरगढ़ में नए चेहरे को मौका देने के बाद घुमका ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव, मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस कोमल साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, घुमका युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित राजपूत, महिला ब्लॉक अध्यक्ष हंशा सिन्हा, मुढ़ीपार अध्यक्ष आरती महोबिया सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को टिकट पर पुन: विचार कर भुनेश्वर बघेल को टिकट देने की मांग की है।
पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने पर नाराजगी इसी तरह एनएसयूआई के कुछ पदाधिकारियों ने राजनांदगांव विधानसभा से पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राजनांदगांव में कई प्रमुख नेता हैं जो कि चुनाव लडऩे के सक्षम हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा कर बाहरी प्रत्याशी को टिकट दी गई है। बता दें कि शनिवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि विधायक जायसवाल को दोबारा टिकट दी जाए।